December 23, 2024

Bastar Lok Sabha Election: बस्तर सीट से 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, 19 अप्रैल को 14.59 लाख मतदाता तय करेंगे भाग्य का फैसला

0
28_03_2024-voter_list_chhattisgarh

Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा में पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां 14.59 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

रायपुर। Bastar Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा में पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां 14.59 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया।

अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप व कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पार्टी के बड़े नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इधर लगातार टूट के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है। जगदलपुर महापौर सफिरा साहू भाजपा में शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा में उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जरूरी तैयारियां की जा रही है। केंद्रीय व राज्य सुरक्षा बलों के जवानों की कंपनियां बस्तर में पहुंच रही है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल काे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed