December 23, 2024

Election 2024: भारत के सबसे संवेदनशील लोक सभा सीट बस्तर में चुनाव कराने पहुंच रहे सुरक्षा बल

0
central_security_force

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। (CG lok sabha election 2024) पिछले तीन दिनों में 200 कंपनियां पहुंच चुकी है। उन्हें बस्तर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न स्थानों में तैनात किया जा रहा है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। (CG lok sabha election 2024) पिछले तीन दिनों में 200 कंपनियां पहुंच चुकी है। (Lok sabha election 2024) उन्हें बस्तर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न स्थानों में तैनात किया जा रहा है। जल्दी ही 250 कंपनियों के आने के बाद उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाएगा। (Central security force) नक्सलियों के मूवमेंट को देखते हुए स्थानीय फोर्स लगातार गश्त करने के साथ ही ऑपरेशन चला रही है। अतिरिक्त फोर्स मिलने के बाद पूर्व से चिन्हांकित इलाकों में उन्हें तैनात किया जाएगा। (Naxalites) बता दें कि प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है। (Chhattisgarh lok sabha election 2024) इसके चलते राज्य पुलिस अभी से तैयारियों में जुटी हुई है।

60 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए केंद्रीय फोर्स और राज्य पुलिस के 60 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा। इसमें केंद्र से मिलने वाली 40 हजार अतिरिक्त जवान शामिल हैं। बताया जाता है कि यह फोर्स ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के विभिन्न रास्तों से होते हुए जगदलपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिला मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।

फोर्स को किया अलर्ट

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए फोर्स को अलर्ट किया गया है। वहीं बस्तर से सटे हुए सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि दक्षिण बस्तर के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाडा़ को फोकस में रखते हुए सर्वाधिक जवानों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed