NH 43 सूरजपुर – विश्रामपुर मार्ग पर टोल प्लाजा शुरू होने से राहगीरों को हो रही परेशानी
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिला मुख्यालय के एन एच 43 मार्ग में पचिरा में टोल प्लाजा का आनन फानन में शुरुआत कर दिया गया है। लेकिन अब यह टोल नाका को लेकर स्थानीय लोग परेशान नजर आ रहे है। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कॉन्ट्रेक्ट के माध्यम से पचिरा में टोल प्लाजा का शुभारंभ किया गया है। जहा टोल प्लाजा में स्थानीय और छोटी कार वाहनों के लिए कई नियम है। जहा 20 किलोमीटर तक के छोटी कार वाहनों के लिए पास जारी करने और 24 घण्टे में आने जाने वालों से शुल्क में छूट जैसे प्रावधान है। लेकिन सभी प्रावधान फ़ास्ट टैग लगे वाहनों के लिए है। ऐसे में सूरजपुर जैसे ग्रामीण बाहुल्य इलाके में फ़ास्ट टैग की जानकारी का अभाव है। तो वही नगर पालिका और आसपास के लोगो को दिन भर में जितने बार टोल प्लाजा से गुजरना पड़ रहा है। उतनी बार 30 रुपये का टोल शुल्क देना पड़ रहा है। जिसे लेकर स्थानीय नगरवासी परेशान और नाराज है। तो वही टोल प्लाजा कॉन्ट्रेक्टर नियम के तहत ही शुल्क वसूलने की बात करते नजर आए।