Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
राजनांदगांव | Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है, निर्बाध मतदान के लिए प्रशासन द्वारा दो दिनों का प्रशिक्षण पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दिया जा रहा है। आज प्रशिक्षण की शुरुआत होने पर राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी व्यापक तैयारी करते हुए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के चार स्कूलों में केंद्र बना कर जिले की चार विधानसभा सीटों के मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज प्रशिक्षण के प्रथम दिन समस्त पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारियों को प्रोजेक्टर और ईवीएम के माध्यम से मतदान पूर्व की तैयारी को लेकर प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान मॉक पोल सहित अन्य जरूरी कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। राजनांदगांव शहर के सर्वेश्वर दास स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्बाध मतदान संपन्न कराने को लेकर पीठासीन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीठासीन अधिकारी और उसके बाद मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के चार स्कूलों में लगभग 2000 से अधिक पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रथम दिन पीठासीन अधिकारियों को प्रोजेक्टर और ईव्हीएम के माध्यम से मतदान से जुड़ी तमाम बारीकियां को लेकर प्रशिक्षित किया गया। वही प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों से पीठासीन अधिकारियों ने भी कई सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को दूर किया। इस दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सफल मतदान कराए जाने को लेकर प्रशिक्षण में जोर दिया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करते हुए निर्विघ्न मतदान संपन्न कराने हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ो पीठासीन अधिकारी शामिल हुए।