CG News: सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 लाख के गांजा बरामद
महासमुंद | CG News: महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो गांजा, 22 लाख 50 हजार रूपए के साथ दो अंतर्राज्ययी तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
सिंघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दो व्यक्ति प्रभाकर पति पिता रविन्द्र पति उम्र 37 साल सुरगढ़ उड़ीसा निवासी और सत्यजीत भोई पिता सरोज भोई टाटा आयसर ट्रक क्रमांक ओडी 15 w 9593 में उड़ीसा से 150 किलो मादक पदार्थ गांजा भरकर गुजरात ले जा रहे थे जिसे सिंघोड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद गांजे की कीमत 22 लाख 50 हजार बताई जा रही है।