RAIPUR NEWS: रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप जारी, मरीजों की संख्या 85 के पार, स्वास्थ्य अमला अलर्ट
रायपुर | RAIPUR NEWS: रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप अब भी बढ़ता जा रहा है, जिससे 85 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। 25 मार्च को तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस त्रासदी में एक बच्चे की मौत के बाद समाज में आतंक का माहौल है, और कई लोग छोड़ने का विचार बना रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और स्वास्थ्य कैंप स्थापित किया गया है, जहां मरीजों को इलाज किया जा रहा है, और गंभीर मामलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
आपको बता दें, दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रसित बच्चे की मौत के बाद एक सोसायटी में सन्नाटा पसरा हुआ है। यह बच्चा होली का त्योहार मनाने घर से निकल तक नहीं पाया, लोगों में भय का माहौल 3 दिन बाद भी बना हुआ है।
स्वास्थ्य कैंप लगाया गया.