Durg News: दुर्ग में पार्षद को कार से कुचलने की कोशिश, हमले में साथी घायल, होली मिलन समारोह के दौरान हुई घटना
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हाउसिंग बोर्ड के पार्षद और उसके साथी पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पार्षद कार से कुचलने की कोशिश।
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हाउसिंग बोर्ड के पार्षद और उसके साथी पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पार्षद कार से कुचलने की कोशिश। इस दौरान वहां मौजूद पार्षद का एक साथी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने पार्षद और उसके साथी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित के खिलाफ जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है l घटना सोमवार को होना बताया जा रहा है l
पीड़ित पार्षद नितीश यादव का आरोप है कि उससे विवाद के दौरान उसके मित्र और उस पर जबरन चार पहिया वाहन से ठोकर मार जानलेवा हमला किया गया है। जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि इस मारपीट और जानलेवा हमले की घटना में 25 वर्षीय अजय सिंह को बुरी तरह चोट आई है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।