तय समय सीमा पर करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण, लापरवाही बरती तो खैर नहीं: कलेक्टर बिलासपुर
कलेक्टर अवनीश शरण ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं का करें त्वरित निराकरण
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा कर समय-सीमा में निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने विवादित-अविवादित नामांतरण, विवादित-अविवादित बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई के आवेदनों पर ई-कोर्ट अनुसार न्यायालयवार पीठासीन अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों और किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं का जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों के लंबे समय से गैर निराकृत प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर शीघ्र निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।