बलौदाबाजार में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, बार नवापारा क्षेत्र में शिकारी सहित गोला बम, पैंगोलिन खाल जब्त
बलौदाबाजार वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बलौदाबाजार वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसकी विधिवत कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने पूरे प्रकरण में चार आरोपितों को गिरफ्तार कोट में पेश किया। विभाग की माने तो बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल विकास खंड अंतर्गत आने वाले बार नवापारा अभ्यारण और वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघ का विचरण विगत चार मार्च से देखा गया है।
इसके बाद से विभाग की ओर से सतत गश्त और निगरानी की जा रही है । इसी दौरान 21 मार्च गुरुवार को रात में 1:47 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति की फ़ोटो शिकार के उद्देश्य से ट्रैप कैमरे के माध्यम से विभाग को प्राप्त हुई l कैमरा अनुसार व्यक्ति पांच कुत्ते और औज़ार लेकर जंगल में विचरण करते देखा गया। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान रवान पंचायत के कौवाबहरा गांव निवासी आरोपित लोचन ठाकुर (27) के रूप में की गई। वन विभाग की कड़ाई से पूछताछ और तलाशी के बाद आरोपित ने पूरे प्रकरण में तीन अन्य लोगों का नाम बताया।
छापामार कार्रवाई में यह मिले
वन विभाग की ओर से शनिवार को लोचन ठाकुर के घर में छापामार कार्रवाई करने पर पांच नग गोला बम, पैंगोलिन खाल, 10 नग साही आंत, जंगली सूअर का मांस एक किलो ग्राम, जंगली सूअर का पांच दांत और एक जबड़ा मिला । इसे विभाग ने जब्त कर लिया है । आरोपित लोचन ठाकुर से पूछताछ के दौरान ऋषि ठाकुर (35) शिव ठाकुर (33) महासिंग ठाकुर (60) की भी संलिप्तता पाई गई है । गौरतलब है कि ग्राम कौवाबहरा वन विकास निगम का क्षेत्र है । जिसमें लगातार बाघ सुरक्षा में लगे निरीक्षण टीम वन विभाग बलौदारबाजार द्वारा कार्रवाई की गई है।