CG CRIME : भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से लाकर दूसरे प्रदेश में बेचने की थी तैयारी
बिलासपुर : CG CRIME : लोकसभा चुनाव को लेकर स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल और शासकीय रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर दो व्यक्ति दो सफेद रंग की बोरी लेकर बैठे थे इस बीच स्टेशन में ग्रस्त के दौरान जवानों को बोरी में संदिग्ध चीज होने की सूचना मिली।
जिसके बाद इस बोरी के साथ मौजूद दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई पूछताछ में दोनों व्यक्तियों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर दोनों बोरियों के साथ दोनों लोगों को जीआरपी पोस्ट लाया गया। जब दोनो बोरियों की जांच की गई तो उसमें लगभग 24 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 280000 रुपए बताई जा रही है। जब्त की गई इसके अलावा दोनों और व्यक्तियों से 27000 रुपए नदी भी जब्त हुआ है।
पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वह उड़ीसा की ओर से यह गांजा ला रहे थे और विभिन्न स्थानों पर इसे बेचने की तैयारी थी।लालचंद चौहान जहां जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तो वही श्याम सिंह दमोह मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।