CG NEWS : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई; 158 लीटर अवैध शराब के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार, इधर 3 वाहनों से 11.54 लाख जब्त
रायगढ़ : CG NEWS : आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले और परिवहन करने वालों पर पुलिस निगाह रखकर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में कल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया।
पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 07 प्रकरणों में 09 आरोपियों से 158 लीटर देशी, अंग्रेजी शराब कीमती 73,520 रूपये का जप्त किया गया है। जिसमें शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 कार, 01 स्कुटी भी जब्त है किया गया है।
इसी प्रकार थाना जूटमिल में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है, जिसमें मकान में गांजा बेच रहे आरोपी सुलेमान लकडा 22 साल संत विनोबा नगर वार्ड क्र 34 स्थित मकान से 1.21 किलो गांजा कीमती 9, 500 रूपये का बरामद कर जब्त किया गया है।
जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन कराते हुये बीते रात्रि खरसिया पुलिस द्वारा रायगढ़ चौंक पर वाहनों की जांच दौरान 03 चार पहिया वाहन- एक वेगनर, एक विटारा तथा एक इनोवा कार में काफी मात्रा में नगद रुपए का परिवहन करते पकड़ा गया है तीनों वाहनों से कुल 11,54,693 रुपए नगद जप्ती किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
इसी प्रकार मादक पदार्थों में 08 आरोपियों पर कार्रवाई की गई जिसमें 83,020 रूपये का मादक पदार्थ जप्त किया गया है तथा नगद 11,54,963 रूपये , 02 कार कीमत 14 लाख एक स्कूटी कीमत 40 हजार रुपए को जप्त कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में लगभग 27 लाख रूपये की संपत्ति एवं नकदी बरामद कर जब्त किया गया है।