CG Breaking: कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकर्ता सम्मेलन में 1597 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
महासमुंद | CG Breaking: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में ख़ुशी की लहार छाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी प्रभावित होकर कही लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दराअसल फिंगेश्वर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव के समक्ष 1597 लोगो भाजपा में शामिल हुए जिसमे दो जिला पंचायत सदस्य, सैकड़ो पंच सरपंच है वही सब से ज्यादा कांग्रेस के लोग है. इससे भाजपा को कितना फायदा होगा यह तो आने वाले वक्त में पता लगेगा। सम्मेलन में मंत्री टंक राम वर्मा, महासमुंद लोकसभा सह प्रभारी भावना बोहरा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।