पहले धोए पैर फिर कराई 200 लोगों की घर वापसी, प्रबल प्रताप सिंह कहा- धर्मांतरण के खिलाफ हो सख्त एक्शन
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रायगढ़ में कोरवा समाज के लोगों की घर वापसी कराई। प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस काम में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
रायपुर: बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कोरवा समाज के 56 परिवारों के पैर धोकर सनातन धर्म में घर वापसी करवाई। अखिल भारतीय घर वापसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा- “जनजातीय समाज ने सदैव विदेशी साजिशों और आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति की रक्षा की है। वे मां भारती के असली योद्धा रहे हैं, इसीलिए उन्हें कमजोर करने के लिए सात समंदर पार से षड्यंत्रकारी ताकतों ने धर्मांतरिण करने की साजिश रची। उनकी घर वापसी राष्ट्र को मजबूत करने की एक अनुपम पहल है। “
बीजेपी के कद्दावर नेता दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह ने रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कुमरता में पहाड़ी कोरवा जनजाति के 56 परिवार के लगभग 200 लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई। इस दौरान उन्होंने सभी के पैर भी धोए। प्रबल प्रताप ने कहा- वह अपने पिता की तरह लोगों की घर वापसी करवा रहे हैं।
धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं होगा
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा “अब धर्मांतरण स्वीकार नहीं होगा जो लोग धर्मांतरण के काम में लिप्त पाया जाएगा वह सजा भगुतने के लिए तैयार रहे। उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को देश के लिए खतरा है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगामी पीढियां हमें माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा “देश की आजादी के बाद जितने भी लोग धर्मांतरित हुए हैं उनकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।