CG NEWS: सियासी जमीन मजबूत करनें: बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समितियों की आज बैठक, BJP प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन रहेंगे मौजूद
रायपुर । बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समितियों की आज बैठक होगी। BJP प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन बैठक लेंगे। नितिन नबीन दोपहर एक बजे रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद बैठकों की शुरुआत होगी। शाम को रायपुर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक ली जाएगी।
भाजपा ने सभी 36 चुनाव समितियों को सौंपी चुनावी कार्यों की हर सप्ताह समीक्षा करती है। समितियों के कार्यों पर प्रदेश भाजपा संगठन के आला नेताओं से लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी तक नजर रखते हैं। हर सप्ताह होने वाली समीक्षा के दौरान समितियों के पदाधिकारियों, संयोजकों, सह संयाेजकों के कार्यों में कमी पाए जाने पर आगे की रणनीति बताकर किस तरह से सियासी जमीन मजबूत करना है इस बारे में भी बताया भी जाता है।
ये समितियां गठित
चुनाव प्रबंधन कमेटी, घोषणा पत्र सुझाव समिति, दीवार लेखन,होर्डिंग समिति,महिला स्व सहायता समूह और गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान,गांव चलो अभियान,राम मंदिर दर्शन,बूथ शक्तिकरण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना अभियान, पीएम स्व निधि योजना, लाभार्थी संपर्क योजना, मुख्य चुनाव कार्यालय को-आर्डिनेशन, अतिथि विभाग, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, सोशल मीडिया, साहित्य सामग्री निर्माण, प्रवास वीडियो विभाग, डिजिटल विभाग, संकल्प पत्र, झुग्गी झोपड़ी अभियान, सामाजिक संपर्क अभियान आदि प्रमुख हैं।