CG NEWS: लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की प्रेसवार्ता आज
रायपुर। Lok Sabha Chunav 2024 : 543 सीटों के लिए लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा।
19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ लोकसभा में प्रथम चरण में बस्तर तो वहीं द्वितीय चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लोकसभा के लिए मतदान होगा जबकि बाकी बचे 7 सीट बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ ,जांजगीर चांपा और दुर्ग के लिए 7 मई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जाएगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज 17 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगी. पत्रकार-वार्ता में छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जाएगी. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में होगी वोटिंग – पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा. इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी. बता दें कि BJP सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उधर, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है