JANJGIR CHAMPA NEWS: आपसी घरेलू झगड़ा में गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चंद घंटे में आरोपी पति को सारागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा प्रार्थी करियाराम साहू निवासी ग्राम लखाली वार्ड नं. 04 थाना सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 20.00 बजे इसके बेटे संतोष कुमार साहू ने आपसी घरेलू झगड़ा कर इसकी बहू बिंदिया साहू का गला दबाकर जान से मार डाला है कि सूचना पर थाना सारागांव मर्ग क्रं. 07/24 एवं अपराध क्रं.70/24 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना सारागांव पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटनास्थल गया तथा आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना एवं जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14/03/2024 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।