Breaking : जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कोयलीबेड़ा के जंगल में जमकर हुई फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
Narayanpur Naxal Attack : नारायणपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। (narayanpur breaking) मुठभेड़ कोयलीबेड़ा के जंगली इलाके में हुई है। फायरिंग में पुलिस और डीआरजी की टीमें सुरक्षित है। इसकी जानकारी एसपी कांकेर, कल्याण एलेसेला ने दी है। (big breaking
Narayanpur Breaking : मिली जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा के जंगल में जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन करने पहुंची थी। (naxal attack) इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी को मुहतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने भी जमकर फायरिंग की। (narayanpur naxal aattack) जवानों का पलड़ा भारी देख घने नक्सली जंगल के आड़े छिपकर भाग गए। (big breaking) मुठभेड़ में जवानों की टीम सुरक्षित है। (cg breaking) बता दें की, कल बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें क्रॉस फायरिंग के दौरान एक महिला को गोली लग गई। (breaking news)