CG BREAKING : मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या, जमीन विवाद वजह !
बलौदाबाजार। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में अपराधों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, आए दिन चोरी, लूटपाट, हत्या जैसे मामले सामने आ रहे है, वहीं एक और सनसनीखेज मामला बलौदाबाजार से सामने आया है। यहाँ मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। पूरा मामला कसडोल थाने के असनिंद गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दयाराम जायसवाल उम्र 60 वर्ष कसडोल में आधार सेंटर में काम करता था, जिसका गांव में ही जमीन विवाद था। वहीं गुरुवार की सुबह दयाराम जब मॉर्निंग वाक पर निकले तो आरोपी ने ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।