December 24, 2024

भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोग; फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं

0
bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. वल्लभ भवन की चौथी मंजिल पर यह आग लगी है. लेकिन यह लगातार फैलती जा रही है.

बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है. अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है. आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. फिलहाल फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है.

मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के दफ्तर भी यहीं है. भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed