लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, भूपेश बघेल राजनांदगांव, ज्योत्सना महंत कोरबा से लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने भी अपने पत्ते अब खोल दिए हैं. राजनांदगांव सीट से कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है. कोरबा लोकसभा सीट से ज्योत्सना महंत पर कांग्रेस ने एक बार फिर भरोसा जताया है. महासमुंद सीट से ताम्रध्वज साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. रायपुर लोकसभा सीट से विकास उपाध्याय को टिकट मिला है. शिव डहरिया को जांजगीर चांपा से टिकट दिया गया है. दुर्ग से राजेंद्र साहू को पार्टी ने टिकट दिया है.
किसको कहां से मिला टिकट
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी आलाकमान ने राजनांदगांव से दिया लोकसभा चुनाव का टिकट.
- पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया को जांजगीर चांपा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया.
- रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय चुनाव लड़ेंगे, विकास उपाध्याय का मुकाबला बृजमोहन अग्रवाल से होगा.
- महासमुंद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा गया है.
- कोरबा लोकसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष की पत्नी ज्योत्सना महंत पार्टी उम्मीदवार बनी हैं उनकी टक्कर सरोज पांडेय से होगी.
- दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया है. दुर्ग में उनका मुकाबला विजय बघेल से होगा