CG NEWS : विधायक के बयान पर नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन का पलटवार, कहा- भाजपा की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती, विधायक अपने काम से प्रभावित करें, जुमलेबाजी से नहीं
गरियाबंद। CG NEWS : आवास के लिए सुरक्षा छोड़ जिला प्रशासन पर अनदेखी के आरोप पर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस विधायक का हरकत उनके गरिमा के अनुरूप नही था। गफ्फू मेमन ने कहा कि विधायक को शाशन के नियमों की जानकारी होने के साथ ही उसका पालन भी किया जाना चाहिए,आगे कहा की विधान सभा सदस्य बनते ही माननीय को आवास या आवास के बदले निर्धारित प्रति माह 30 हजार नगद का विकल्प दिया गया था।मेमन ने कहा कि माननीय आवास के बदले नगद लेने फार्म दाखिल किया है।मेमन ने आवास आवंटन नियम की जानकारी देते हुए कहा कि माननीय को राजधानी में आवास आवंटन किया जाता है।जिला या ब्लॉक में आबंटन नही होता।किन्ही कारणों से ब्लॉक क्षेत्र में आवास लेना हो तो उन्हे आवास के बदले किराए की नगद मांग को वापस करना होगा।
जिला प्रशासन मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे_ कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव द्वारा जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप को भी गाफ्फू मेमन ने हास्यास्पद बताते हुए कहा की पूर्ववर्ती सरकार में कठपुतली बना दिया गया था प्रशासन को।अब अफसर विधि सम्मत स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं।माननीय विधायक को आवास आवंटन के नियमावली को ठीक से जानने को जरूरत है।आवास के लिए बाल हट करना,दी गई सुरक्षा को छोड़ कर जाना उनके गरिमा के विपरीत है।
ये भाजपा सरकार है,नही रहेगी कमी_गफ्फू मेमन ने मोदी की गारंटी व विष्णु के सुसाशन को विकास की धुरी बताया।इसी धुरी के सहारे छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम तक पहुंचेगा।मेमन ने कहा कि जन कल्याण,लोक हित के कोई भी मुद्दे पर भाजपा सरकार पीछे नही रहेगी।स्वास्थ्य व शिक्षा में कांग्रेस सरकार में रही भारी खामियों को तीन माह के सरकार ने दूर कर दिया है।मेमन ने कांग्रेस को जनहित के मुद्दो पर सुर्खियां बटोरने की नसीहत देते हुए कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नीति रीति,कांग्रेस को मुद्दा विहीन बना देगी।