स्थानांनतरण रुकवाने राजस्व मंत्री के बंगले पहुंच गया चर्चित पटवारी, भड़के मंत्री ने कलेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Revenue Minister Tankram Verma) ने बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति के रायपुर स्थित उनके बंगले में मिलने पहुचे जिले के चर्चित पटवारी को चलता कर दिया। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर कर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित पटवारी को शो कॉज नोटिस जारी करते 24 घंटे में जवाब तलब किया है। मामला मोपका से स्थानांतरित किए गए पटवारी आलोक तिवारी का है।
गौरतलब है कि जिला कार्यालय द्वारा गत 29 फरवरी को पटवारी आलोक तिवारी का तबादला बेलगहना तहसील के हल्का बहेरामुडा किया गया। उसी दिन उन्हें बहेरामुड़ा में ज्वाइनिंग देने के लिए भारमुक्त भी कर दिया गया। भारमुक्ति उपरांत श्री तिवारी अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर न जाकर सीधे राजस्व मंत्री श्री वर्मा से मिलने रायपुर पहुंच गए और अपना तबादला मोपका से बाहर न करने गुहार लगाई। मंत्री ने पटवारी के इस नाफरमानी को सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत बताते हुए कलेक्टर को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत पटवारी आलोक तिवारी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब न देने पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।