जमीन विवाद में क़त्ल: युवक की लोहे के राड से पीट-पीटकर हत्या, 6 कातिल गिरफ्तार
जिले के सांकरा पुलिस ने कोठार की जमीन के विवाद के चलते एक युवक की हत्या मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों को सांकरा पुलिस ने 294,323,147,302 आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया है।
सांकरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामला बीती रात्रि की है। महासमुंद जिले के सांकरा थाना के द्व ग्राम सपोस में पुराने जमीन विवाद को लेकर लड़ाई हो गई। जहां आरोपियों ने शंकर ध्रुव की लात घुसे लोहे के राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. हेतराम धृतलहरे पिता पुनु राम धृतलहरे उम्र 34 साल
02. मनोहर धृतलहरे पिता पुनुराम धृतलहरे उम्र 40 साल
03. देवराज धृतलहरे पिता रमेश कुमार धृतलहरे उम्र 22 साल
04. चंद्रप्रकाश पटेला पिता नरोत्तम पटेला उम्र 18 साल
05. करन धृतलहरे पिता रमेश धृतलहरे उम्र 19 साल सभी साकिनान सपोस थाना सांकरा
06. सुनील अंनत पिता अजीत अनंत उम्र 19 साल साकिन चेरीडीपा सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद