महिलाओं को मिलेगी पहली ही क़िस्त में जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि ! एक साथ मिलेंगे 3000 रु.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी मोदी की गारंटी में किये गए सभी वायदों में को पूरा कर रही हैं. इसी कड़ी में से महतारी वंदन योजना भी पुरे प्रदेश में लागू है. इस दौरान सभी महिलाएं विवाहित महिलाओं ने आवेदन जमा कर दिया हैं. और आगे के प्रोसेस को कम्प्लीट करने में लगी हुई हैं. ऐसे में सवाल ये उठता हैं की महिलाओं के खाते में पैसे किस दिन आएंगे। 8 मार्च को या 7 मार्च को ?
मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त 7 मार्च को की सभी विवाहित महिलाओं के खाते में आएगी। इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी के ऐलान पर बड़ा सवाल उठाया हैं और कहा हैं की महतारी वंदन योजना की राशि हर महीने 1 हजार रुपए यानि की साल में 12 हजार रूपये देने की घोषणा की गई हैं. तो महिलाओं को जनवरी, फरवरी और मार्च का भी पैसा मिलना चाहिए।
ऐसे में सवाल ये उठता हैं की क्या भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ मार्च महीने का पैसा देगी या फिर तीनों महीनों के पैसे महिलाओं को देगी ?