कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- क्या BJP में शामिल होते ही चिंतामणि महाराज के सारे पाप धुल गए, उन्हें एसीबी ने क्यों बक्शा?
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj )को सरगुजा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. जिसे लेकर मिडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है शुक्ला ने कहा ईडी ने एसीबी को एक पत्र लिखा और उसमे कुछ लोगों के लेन देन का आरोप था. जिसमे से एक नाम चिंतामणि महाराज का भी नाम है. जिसमे कथित कोल घोटाले में 5 लाख रुपए प्राप्त किया.
ऐसा ईडी द्वारा लिखे गए पत्र में जिक्र है. जिसके बाद धारा 420 और 120 बी के तहत 35 लोगों पर कोयला घोटाले में मामला एसीबी में दर्ज किया गया है, लेकिन इसमें चिंतामणि महाराज का नाम दर्ज नहीं है. ईडी के दबाव में अब चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल होकर सरगुजा से लोकसभा के प्रत्याशी भी है. उन्हें एसीबी ने क्यों बक्शा? यह बड़ा सवाल खड़ा होता है. क्या भाजपा में शामिल होने के बाद उनके सारे पाप धुल गए. पहले लोगों को डराना फिर भाजपा में शामिल कर उनके पाप धुल जाना.
इससे यह साफ होता है कि यह भाजपा का राजनैतिक षड्यंत्र है. चिंतामणि बताएं कि ईडी ने जो 5 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था वह सही है या गलत. मुख्यमंत्री साय बताएं की पत्र में जब उनका नाम था तो एसीबी में किसके कहने पर उनका नाम हटाया गया.