पीएम मोदी के नारे पर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम शर्मा समेत BJP के कई दिग्गजों ने बदली बायो, लिखा- मोदी का परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा. लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। पीएम मोदी के नारे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल नाम बदल दिया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने सोशल मीडिया पर प्रोफ़ाइल का नाम बदल दिया है। सीएम साय ने भी अब अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिख दिया है।
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे। उन्होंने कहा, “मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है. मोदी पास तो परिवार ही नहीं है. अरे भाई तुम बताओ ने कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है।”