December 23, 2024

बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: नहर में गिरी बारातियों से भरी कार, तीन की मौत, 3 की तलाश जारी, 2 को सुरक्षित बचाया गया, रेस्क्यू जारी

0
afd2-950x500

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना जहांगीरपुर के कपना नहर में बारातियों से भरी ईको कार पलटी गई. इस हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो लोगों को रेस्क्यू किया. हालांकि, एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. अभी भी तीन अन्य लोग लापता है. जिनकी तलाश  एनडीआरएफ  कर रही है ।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर डीएम, एसएसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं हुई दुर्घटना का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की. बताया जा रहा है कि ईको कार में सवार होकर आठ लोग बुलंदशहर के शेरपुर गांव से अलीगढ़ पिसावा शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है और 3 लोगों की तलाश जारी है।

एनडीआरएफ की टीम सहित तमाम पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके प

पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि थाना जहांगीरपुर के कपना नहर में ईको कार गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। तीन अन्य लोगों के लिए अभी रेस्क्यू जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम सहित तमाम पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed