पति ने की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी
राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कबीर नगर इलाके में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कबीर नगर इलाके के सोनडोंगरी में देर रात फल व्यवसायी भारतलाल साहू ने भोथरे हथियार से वार कर अपनी पत्नी मालती साहू की हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब आस पड़ोस के लोगों ने बाहर से आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और भीतर घुसे, जहां अंदर का मंजर देखकर सभी केपैरों तले जमीन खिसंक गई। महिला की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और पुरुष का शव फंदे से लटकते हुए मिला। लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पंहुचा दिया है, वहीँ मिली जानकारी के अनुसार मृतक पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिस वजह से आए दिन दोनों के बीच विवाद भी होता था। मृतक पति पत्नी के 3 बच्चे है। पुलिस पारिवारिक विवाद का कारण मानते हुए मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।