शिक्षक रहता है नदारद, छात्रों का भविष्य अंधकारमय…
शासकीय प्राथमिक शाला केसाई पाली ग्राम पंचायत घुटकूपाली के शाला प्रबंधन समिति और ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के जन दर्शन में पहुंचकर अपने स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक ( एलबी) यशवंत कुमार मेहर के लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहने से बच्चो के भविष्य अंधकारमय होने की शिकायत की।
ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि उक्त शिक्षक जुलाई 2010 से इस विद्यालय में पदस्थ हैं। बीना किसी कारण बताए उसके लगातार अनुपस्थित रहने के कारण बच्चो का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त शिक्षक अनुपस्थिति के बावजूद हाजिरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने जबरदस्ती हस्ताक्षर करता रहता है। स्कूल की प्रधान पाठिका पंकर्जिनी गुप्ता ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तो इसकी शिकायत पहले जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को दी गई थी लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई संज्ञान नही लिया। जिसके कारण ग्रामीण कलेक्टर को शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।