December 23, 2024

छत्‍तीसगढ़ के इन 17 रेलवे स्‍टेशनों का होगा कायाकल्‍प, PM मोदी आज वीसी के जरिये करेंगे शिलान्‍यास

0
26_02_2024-pm_modi_mann_ki_bat_today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 41000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर रायपुर रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी समेत विधायक भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। छतीसगढ़ में लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा।

पुनर्विकसित किए जा रहे 17 स्टेशनों में सरोना, मंदिर हसौद, हथबंध, निपनिया, भाटापारा, डोंगरगढ़, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, भिलाई नगर, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझहरा, भानुप्रतापपुर और भिलाई स्टेशन शामिल है।

वहीं, 21 स्टेशनों के साथ ही 83 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर माडल कनेक्टिविटी,बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल संसाधन भी उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed