December 23, 2024

एजुकेशन सेक्टर को मिला बड़ा तोहफा : प्रधानमंत्री मोदी ने IIT भिलाई के स्थायी परिसर का किया लोकार्पण ,CM साय भी उपस्थित

0
सपुि-950x500

दुर्ग। पीएम मोदी ने आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया। आपको बता दे कि आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी। इसके निर्माण का कार्य 8 जुलाई 2020 को आरंभ हुआ। आईआईटी भिलाई का परिसर 400 एकड़ में फैला है।

आईआईटी भिलाई देश का 23वां आईआईटी संस्थान है। आईआईटी भिलाई का कैंपस 358 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और दूसरे काम कराए गए हैं। IIT भिलाई में 2500 छात्रों की क्षमता है।  वर्तमान में 700 छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया गया है. यह थ्रीडी आईआईटी है, जिसे थर्ड जनरेशन आईआईटी कहते हैं. यहां डिपार्टमेंट डिसीप्लिन प्रोग्राम भी हैं। यहां छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं।
आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम भी देश को समर्पित करें

भिलाई आईआईटी के अलावा पीएम मोदी IIT तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम भी देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा भारतीय कौशल संस्थान आईआईएस कानपुर, देवप्रयाग और अगरत्तला केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की भी सौगात देश को पीएम देंगे। प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed