हक की लड़ाई : किसानों ने आज का प्रदर्शन रोका, बोले- कल सुबह फिर बढ़ेंगे दिल्ली की ओर
किसानों के दिल्ली कूच से हरियाणा से दिल्ली तक सीमाएं सील कर दी गई हैं. सीमेंट के स्लैब और कंटीली तारों से किसानों को रोकने की तैयारी है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बात नहीं बनी है
किसान ने आज का प्रदर्शन रोक दिया है. किसान नेताओं ने कहा कि वो कल फिर से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. किसानों का झुंड अभी तक अंबाला में शंभू बॉर्डर पर ही रुका हुआ है. किसान संगठनों ने कहा कि ये हमारे सब्र की जीत है. हमारे करीब 100 लोग जख्मी हुए लेकिन इसके बावजूद हमने सब्र को बनाए रखा है.
पंजाब जाने वाली कई ट्रेनें का समय बदला, कुछ रद्द भी
किसान आंदोलन के बीच पंजाब जाने वाली कई ट्रेनें के समय में या तो बदलाव किया गया है या फिर कैंसिल कर दी गई हैं. नार्दन रेवले ने फिरोजपुर डिविजन में ट्रैफिक ब्लॉक होने की वजह से यह कदम उठाया है.
किसान आंदोलन की वजह से पंजाब भेजा गया 50 फीसदी कम डीजल
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब में 50 फीसदी कम डीजल और 20 फीसदी कम गैस भेजी जा सकी है. माना जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से डीजल और गैस की सप्लाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है