December 24, 2024

मचा हड़कंप : राजधानी में मंत्री के बंगले में चली गोली, आरक्षक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

0
CR

राजधानी रायपुर में एक मंत्री के बंगले में देर रात गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। मंत्री बंगले के एक गार्ड ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के  मुताबिक, गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात में लगभग 2:10 बजे आरक्षक क्र135 रोहित सलामे ई कंपनी, प्रथम वाहिनी ने मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला के गार्ड रूम में अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफ़ल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मृतक आरक्षक 2 बजे ड्यूटी से अपने गार्ड रूम लौटा था। थोड़ी देर बाद उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। बंगले के अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और कमरे में देखें तो गार्ड का शव पड़ा हुआ था। शव के पास ही उसकी सर्विस रिवाल्वर भी थी। मृतक एक सप्ताह पहले पच्चीस दिवस ईएल अवकाश से वापिस ड्यूटी पर आया था। आत्महत्या के कारणों की जांच की

पुलिस एसपी संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे

सूचना मिलते ही पुलिस एसपी संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा तथा गंजथाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर मौजूद थे।आरक्षक की डेड बॉडी पीएम के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed