विधानसभा में अजय चंद्राकर ने उठाया सर्वे घोटाला का मुद्दा, कहा- कांग्रेस सरकार ने सर्वे के नाम पर किये करोड़ों के घोटाले
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वर्ष 2023 में राज्य सरकार द्वारा कराए गए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में घोटाले का मामला उठा। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि तत्कालीन सरकार ने बेरोजगारों और आवासहीन परिवारों का सर्वे कराया था जो कही से भी तर्कसंगत नहीं था। इसके लिए सर्वे कंपनी को मात्र एक माह के अंदर 12 करोड़ का भुगतान कर दिया गया। भाजपा विधायक ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर सर्वे के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है।