December 23, 2024

स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंजा : दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन कल दुर्ग से होगी रवाना, भक्तों में उत्साह,डिनर व लंच के साथ नाश्ता की सुविधा

0
त्

 अयोध्या में भाव श्री राम मंदिर(shree ram)  में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए छत्‍तीसगढ़ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

आपको बता दे दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन सात फरवरी को दुर्ग(durg) से रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग के अलावा रायपुर, उसलापुर व पेंड्रारोड जैसे प्रमुख स्टेशनों में ठहरेगी। लेकिन, यहां से कोई भी भक्त नहीं चढेंगे। दरअसल ट्रेन में पूरे 1340 भक्त दुर्ग के हैं। इन स्टेशनों में पानी भरने या सफाई के लिए रोकी जाएगी। इस दौरान सभी स्टेशनों में आरपीएफ की तैनातगी रहेगी, ताकि कोई इस ट्रेन न चढ़ सके। अयोध्याधाम के लिए चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन राज्य सरकार की पहल हो रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।

आइआरसीटीसी की ओर से यात्रा करने वाले सभी भक्तों को पास जारी किया जाता है। इस पास से यात्रा आसान हो गई है। पास में बुकिंग आइडी के अलावा यात्री का नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के समय की संपूर्ण जानकारी है। इसके साथ ही कोच व बर्थ नंबर भी दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में आइआरसीटीसी के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। पास में उन कर्मचारियों का नाम और मोबाइल नंबर भी रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed