डीजीपी एवं टीम पहुंचे टेकुलगुडेम कैम्प, जवानों से रूबरू हो कर ली घटना के बारे में वास्तविक जानकारी
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ मध्य जोन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं महानिरीक्षक सीआरपीएफ व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला सुकमा के टेकलगुड़ेम कैम्प पहुंचे एवं जवानों से मुलाकात की।जहां वह जवानों से रूबरू हुए, वहीं घटना के बारे में वास्तविक जानकारी भी ली। जवानों ने इस हमले में कई नक्सलियों के मारे जाने की बात भी कही है। अभियान में शामिल जवानों से बातचीत करने पर यह पता चला कि नक्सलियों के बटालियन नंबर एक के द्वारा जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने की नियत से मंगलवार को हमला किया गया था। जवानों की बहादुरी, सूझबूझ एवं समझदारी से करीबन चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सात से आठ नक्सलियों को मारे जाने और करीबन 15-16 नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी जवानों को मिली।मुठभेड़ में शामिल और नवीन कैंप टेकलगुड़ेम में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अधिकारियों द्वारा हौसला अफजाई किया गया। वहीं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा बताया गया कि क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने, क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु बस्तर पुलिस एवं तैनात सुरक्षा बल संकल्पित है। घटना के बाद भी पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर समर्पित होकर जनहित में कार्य करते रहेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि 30 जनवरी को जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा अंतर्गत ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से लाभ के लिए 30 जनवरी को नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। नवीन कैम्प टेकलगुड़ेम स्थापना के बाद जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में संयुक्त पुलिस बल जिसमें कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी द्वारा सर्चिंग कार्यवाही के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई।पुलिस पार्टी द्वारा भी नक्सली की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्रवाई की। जिससे सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली सघन जंगल-पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। इसके अलावा 30 जनवरी को जिला सुकमा के नक्सल घटना में शहीद हुये जवानों को जिला बस्तर के कोबरा कैम्प करनपुर में आयोजित सलामी/श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, महानिरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।