शासकीय योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर, ऑनलाइन सट्टा के लिए बैंक में फर्जी तरीके से खुलवाते थे खाता, दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा
कोतवाली थाना क्षेत्र में शासकीय योजना का लाभ दिलाने बैंक खता खुलवाकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो शातिरों द्वारा आनलाईन सट्टा के लिये एक दम्पत्ति का बैंक खाता खुलवाया गया और उस खाते के माध्यम से करोड़ों रुपए के लेनदेन किए गए।
शहर के समीप गठुला निवासी 41 वर्षीय देवलाल साहू ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि, उसे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर शहर गणपति के मेडिकल संचालक के पुत्र 18 वर्षीय विनायक साहू ने देवलाल और उनकी पत्नी पूर्णिमा का अलग-अलग खाता केनरा बैंक में खुलवा दिया। आरोपी द्वारा उनके बैंक खाते में हर माह 1000 रूपये आयेगा बोला गया था। वहीं दोनों बैंक खाते और एटीएम कार्ड को विनायक साहू अपने पास रख लिया और बाद में और 2000 रूपये भी दिया।
इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिनों बाद देवलाल के घर केनरा बैंक के मैनेजर और बैंगलोर के एक बैंक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने इन दोनों पति-पत्नी के खाते से करोड़ों रूपये के लेनदेन होने की जानकारी दी। वहीं उनके खाते के माध्यम से अन्य लोगों से धोखाधड़ी किए जाने के बात भी बताई गई।