December 23, 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज द्वारा आयोजित कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे

0
1706438698_a26294278e763ef835b7

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कंवर समाज द्वारा आयोजित कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में शामिल होने राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे

कंवर महोत्सव सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गजमाला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत।

‘कंवर गौरव’ सम्मान समारोह कंवर जनजाति

छत्तीसगढ़ में कंवर समाज मुख्यतः सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में पाए जाते हैं। हालांकि इनकी उपस्थिति पूरे प्रदेश में है। कंवर समाज खुद को कौरवों का वंशज मानते हैं।

 इस जनजाति के प्रमुख देवता “सगराखंड” हैं । ऐसा माना जाता है कि कंवर जनजाति का मुख्य कार्य सैन्य कार्य है। इस जनजाति का प्रमुख नृत्य “बार नृत्य” है जो मनोरंजन के अवसरों पर किया जाता है।

समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय, ननकीराम कंवर, नंदकुमार साय, श्री चिंतामणि महाराज भी उपस्थित हैं|

कंवर गौरव सम्मान समारोह में कोरबा से आए कंवर समाज के कलाकारों ने पारंपरिक “बार नृत्य” की दी प्रस्तुति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed