वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रेलवे मंडल के डीआरएम को लिखा पत्र, आरक्षण टिकट खिड़की का समय बढ़ाने का किया आग्रह
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने क्षेत्रवासियों को हो रहे परेशानियों के समाधान के लिए खरसिया रेलवे स्टेशन में आरक्षण टिकट खिड़की का समय बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के डीआरएम प्रवीण पाण्डेय को पत्र लिखा है।
पत्र में मंत्री ने लिखा है कि, स्वरसिया रेलवे स्टेशन में कोविड-19 के पहले आरक्षण टिकट खिड़की रात्रि 10 बजे तक खुली रहती थी। किंतु कोविड-19 के बाद से उसका समय दोपहर 4.00 बजे तक कर दिया गया है। जिससे आरक्षित टिकट प्राप्त करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिये आरक्षण टिकट खिड़की का समय दोपहर 04 बजे से पूर्व की भांति रात्रि 10.00 तक किया जाना न्यायोचित होगा।