रामलला के दर्शन कराने राज्य सरकार की पहल, chhattisgarh से अयोध्या तक चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, पहली ट्रेन 31 को
राज्य सरकार ने भक्तों को रामलला के दर्शन कराने अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पहली ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होगी। इस ट्रेन के टिकट और कैटरिंग का जिम्मा आइआरसीटीसी को दिया गया है। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था।
बता दें अयोध्याधाम जाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से छह आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी। गोंदिया के अलावा दुर्ग, रायपुर व अनूपपुर रेलवे स्टेशन से भी यह सुविधा रहेगी। बिलासपुर से इस ट्रेन की सुविधा 18 फरवरी को मिलेगी। ट्रेन की परिचालन तिथि के साथ समय और जिन-जिन स्टेशनों में स्टापेज (बोर्डिंग पाइंट) दिया जाएगा, उसकी सूचना भी जारी कर दी गई है।