गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा सिंह के घर ED की दबिश…
जिले में एक बार फिर ईडी की धमक पड़ी है। इस बार ईडी करोड़ों रुपए नगदी के साथ पूर्व में गिरफ़्तार आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा सिंह से पूछताछ को लेकर दुर्ग स्थित न्यू पुलिस लाइन पहुंची थी, लेकिन ईडी की टीम के पहुंचने से पूर्व ही वे परिवार सहित फरार हो चुकी थीं।
इस दौरान ईडी की टीम उनके क्वार्टर के गेट पर 2 घंटे तक इंतजार करते बैठे रही। आखिरकार ईडी की टीम को यह एहसास हुआ कि आने की सुचना पुर्व में ही फरार हो चूके है, तो घर में ताला लटका देखा नोटिस चस्पा कर वापस चले गए।