December 23, 2024

1490 पैकेट धान जप्त, धान तस्करों की खैर नहीं, अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर प्रशासन की पैनी नजर

0
55124b6b-832d-40bc-a472-dabfe5546143-950x500

गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कड़ी कारवाही की जा रही है। देवभोग अनुविभाग के अंतर्गत 15 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए है। जहा चौबीस घंटे सातो दिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लगातार गस्त की जा रही है। उपार्जन अवधि के दौरान ओड़िशा प्रांत से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिए आने वाले अवैध धान की परिवहन पर लगातार करवाई की जा रही है। जिसके तहत देवभोग अनुविभाग में अब तक तीन हजार से अधिक धन पैकेट जब्त कर कारवाई की गई है। इस कड़ी में देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं टीम ने आज तुवसमाल, नागदेही और देवभोग से तीन गाड़ियां धान के अवैध परिवहन करने पर जब्त कर कारवाई की गई। तथा ग्राम दहिगाव में खगेंद्र निधि के घर से 1330 पैकेट जमा धान
शिकायत के आधार पर जब्त किया गया। इसके अलावा तीन वाहनों से कुल 160 पैकेट धान जब्त किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि चौबीसो घंटे चेकपोस्ट पर निगरानी रखे एवं अवैध धान के परिवहन करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *