नक्सल ऑपरेशन पर DGP अशोक जुनेजा ने ली हाई लेवल मीटिंग
भाजपा की नई सरकार बनने के बाद नक्सली लगातार बढ़ते उत्पात को रोकने के सीएम के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज बस्तर संभाग में नक्सल ऑपरेशन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
बता दें कि बीते कुछ दिनों से नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे है। IED ब्लास्ट जैसे वारदात को अंजाम देकर जवानों को नुकसान पहुंचा रहे है। आज तड़के सुबह ही गोपनीय सैनिक को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोपनीय सैनिक बीजापुर थाना क्षेत्र के मनकेली गांव के निवासी छोटू कुरसम सडक़ दुर्घटना में घायल अपने परिचित के लिए एम्बुलेंस लेकर गांव ओर जा रहा था।
इस दौरान गोरना गांव के करीब छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम व 4 उनके अज्ञात साथियों द्वारा एम्बुलेंस को रोककर छोटू कुरसम को अपने साथ ले गये। पुलिस के मुताबिक देर रात छोटू कुरसम को चाचा राजू कुरसम व उनके साथियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर शव को गोरना गांव के पास सडक़ पर फेंक दिया।