CG Assembly: सदन में आज अनुपूरक बजट पेश करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, किसान आत्महत्या पर विपक्ष के हंगामा के आसार
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज बुधवार 20 दिसंबर को सत्र की शुरुआत राज्यपाल का अभिभाषण से होगी। अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सीएम विष्णुदेव साय अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
वहीं विपक्षी विधायक नारायणपुर में किसान की आत्महत्या को मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। बता दें कि कल देर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत को निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति बनी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत ने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को देखकर रणनीति बनाई जाएगी।