छत्तीसगढ़ में इस्तीफों का दौर शुरू, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया इस्तीफा..पत्र में लिखा – कांग्रेस की हार से दुखी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजे के साथ ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उससे जुड़े समस्त प्रभारों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा भेज दिया है. पत्र में चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस की हार से दुखी होने के कारण इस्तीफा देने की बात कही है.