दिलीप साहू बने बीएसपीएस के रायपुर जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष ने लगाई नाम पर मुहर
रायपुर– भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप साहू को रायपुर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे ने दिलीप साहू के अनुभव और योग्यता को देखते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई है। प्रदेश कार्यालय में हुई एक बैठक में राजधानी रायपुर के पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष के लिए दिलीप साहू का नाम सुझाया और सर्व सम्मति से दिलीप साहू को दिलीप साहू को जिलाध्यक्ष का प्रस्ताव दिया। इस पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में दिलीप साहू के नाम पर चर्चा कर सहमति बनी। हालांकि प्रदेश कार्यकारिणी को दिलीप के अलावा पांच नामों का प्रस्ताव मिला था, लेकिन दिलीप साहू की योग्यता और अनुभवन को देखते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई गई। दिलीप साहू को जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत किया गया है। चौबे ने साहू को राजधानी के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया और वेब मीडिया सहित यूट्यूबर से चर्चा कर जल्द से जल्द जिला कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, प्रदेश सचिव पवन ठाकुर, पत्रकार साथी अमित बाघ, नदीम मेमन, लविन्दरपाल सचिन श्रीवास्तव तजीन नाज, संतोष महानंद सहित कई पत्रकार मौजूद थे।