शास्त्री मार्केट में लगी आग, एक पुलिसकर्मी घायल, लाखों का नुकसान
शास्त्री बाजार स्थित जवाहर चौक की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई।
रायपुर। शास्त्री बाजार स्थित जवाहर चौक की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग से डेली यूज प्लास्टिक, एक स्नैक्स शॉप और प्लास्टिक गोदाम जलकर खाक हो गए। दुकान में लगी आग ने ऊपरी हिस्से में स्थित गोदाम को भी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
शास्त्री बाजार को अमरदीप टॉकीज से जोड़ने वाली सड़क पर गुरुवार रात 10 बजे यह हादसा हुआ। जिस गोदाम में आग लगी उसके ठीक पीछे बांसटाल बस्ती है। आग तेजी से गोदाम से होते हुए आगे बढ़ रही थी। कुछ ही देर में रेस्क्यू के दौरान आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग बस्ती तक पहुंच सकती थी। लेकिन करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गोलबाजार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।