बेरोजगारी भत्ते के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, रोजगार कार्यालय में ताला लगाने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ता
राजधानी में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन कर दिया
रायपुर। राजधानी में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। भाजयुमो नेता रोजगार कार्यालय के बाहर ऑफिस में तालाबंदी करने पहुंचे। पहले से ही कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी हुई। पुलिस ने रोजगार कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी। टीन शेड को हटाने के चक्कर में कार्यकर्ता घायल हुए।
एक से डेढ़ घंटे तक यहां लगातार कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होती रही। सभी कार्यालय के भीतर जाकर ताला लगाना चाह रहे थे और पुलिस सभी को रोक रही थी। इस प्रदर्शन में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और रायपुर के भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
कुछ देर चले विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी रोजगार कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सभी बेरोजगार युवकों को भत्ता दिए जाने की मांग की।