बड़ा कारोबारी ईडी के शिकंजे में, रात होटल में रुकता था
रायपुर। ईडी ने आज तड़के रियल स्टेट और शराब से जुड़े एक बड़े कारोबारी को हिरासत में ले लिया।
रायपुर। ईडी ने आज तड़के रियल स्टेट और शराब से जुड़े एक बड़े कारोबारी को हिरासत में ले लिया। उनके साथ एक होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों को दोपहर तक अदालत में पेश किया जा सकता है।
दोनों को वीआईपी रोड स्थित एक होटल से हिरासत में लिया गया। सूत्रों के मुताबिक उक्त कारोबारी ईडी की नजर से बचने के लिए पिछले कई दिनों से होटल में ही रात्रि विश्राम करता था। वह बिना किसी आईडी व वैध दस्तावेज जमा किए रह रहा था। ईडी के संज्ञान में यह बात थी और आज सुबह सीआरपीएफ जवानों के साथ होटल में छापा मारा गया। ईडी ने सोते हुए कारोबारी को उठाकर हिरासत में ले लिया। होटल के मैनेजर को बिना वैध दस्तावेजों के उक्त कारोबारी को रुकने की सुविधा देने के कारण हिरासत में लिया गया है।