मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया
रायपुर । बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने वाले मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने हो गई है।
रायपुर । बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने वाले मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस ने नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया था। वहीं शुक्रवार को भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित नागरिकों, भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा सहित मोर्चा व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों ने बूढ़ेश्वर मंदिर चौक, बूढ़ापारा (हनुमान मंदिर के सामने) में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।